मनेन्द्रगढ़@गोंगपा ने पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन पर कार्यवाही नही होने पर पुनः सौंपा ज्ञापन

Share

कलेक्टर ने जल्द कार्यवाही का दिया आश्वासन
मनेन्द्रगढ़,05 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। गोगपा जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने एमसीबी जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बीते विगत 4 अक्टूबर 2023 को पांच बिन्दु पर सौपे गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज पुनः ज्ञापन सौप कर शीघ्र कार्यवाही कि मांग कि है, आपको बता दे कि कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में पांच बिन्दुओं का उल्लेख किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से चैनपुर स्थित शासकीय भूमि पर नियम विरुद्ध अवैध कब्जे को तत्काल हटाने के संबंध में हमारे पार्टी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति और महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर एम.सी.बी. को ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त शासकीय भूमि जो कि ग्राम चैनपुर तह. मनेन्द्रगढ़ में है जिसकी कीमत लगभग करोड़ों रूपए है। जिस पर एम.सी.बी. प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह के द्वारा खसरा क्र. 83/1 रकवा 3.5780 हेक्टेयर व दूसरा पत्रकार धीरेद्र विश्वकर्मा खसरा नं. 83/1 रकवा 3.5780 है,इनके अलावा उनका साथी मोहम्मद अकील खसरा नं. 83/1 रकवा 3.5780 है. उस पर इन्होंने अवैध कब्जा किया है जो आज दिनांक तक नहीं हटाया गया है।आगे उल्लेख किया कि नेशनल हाईवे 43 पर महाराजपुर टोल नाका पर कोरिया और एम.सी.बी. जिले के नंबर प्लेट सीजी 16 की गाडि़यों को मुक्त किया जाए।साथ ही यह भी उल्लेख किया कि मनेन्द्रगढ़ शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान जो कि नेशनल हाईवे पर स्थित है। तत्काल हटाया जाए।ज्ञापन में चौथे बिंदु पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ की अत्यंत आवश्यकता है । ज्ञापन में पांचवे बिंदु कर भरतपुर सोनहत विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब कमरो के गृह ग्राम साल्ही में नियम विरुद्ध अवैध तरीके से वन भूमि और शासकीय भूमि पर उनके कुछ खास लोगों द्वारा गोपनीय आवेदन किया गया है। जिसका मामला एस.डी.एम. कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में चल रहा है। इसके साथ ही जानकारी प्राप्त हुयी है कि चैनपुर देशी शराब भट्टी के पास स्थित स्वास्थ्य विभाग कालोनी के अगल-बगल खसरा क्र. 254/1 254/3 254/5 पर भी कुछ लोगों द्वारा अवैध कजा करने की जानकारी प्राप्त हुयी है जिसे तत्काल कजा मुक्त करायाजाए। जिस पर जिला कलेक्टर ने कहा आपके द्वारा दिए गए शासकीय भूमि पर अवैध कजा हटाने संबंधित बिंदुओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply