अंबिकापुर,05 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के स्टेडियम के पास स्थित दूध सागर सहकारी समिति में घुसे चोर ने एक लाख रुपये नकद पार कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस जांच, कार्रवाई में लगी है।जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के पास दूध सागर सहकारी समिति संचालित है। रसुलपुर निवासी मो. शाहिद ने बताया कि रविवार की रात को साढ़े नौ बजे डेयरी बंद करके वे घर चले गए थे। सोमवार को सुबह जब दुकान खोले, तो बाहर पूर्ववत ताला बंद था। सीसीटीवी के डीबीआर से लगे तार केकनेक्शन कटे थे। अंदर काउंटर में रखा एक लाख रुपये गायब था। सीसीटीवी कैमरे के रिकार्डिंग को जब उन्होंने चेक किया तो चोरी की वारदात में दुकान के कर्मचारी की करतूत सामने आई। आरोपित कर्मचारी दुकान के पीछे स्टेडियम की ओर से खिडक¸ी का रॉड आरी लेड से काटकर अंदर घुसा था। पहले से दुकान के अंदर कमरे का दरवाजा खुला रहने के कारण उसे चोरी के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी और वह दुकान के काउंटर में रखे नकदी को चोरी कर लिया।
