अंबिकापुर,05 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं वह विद्यालय में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना दायित्व निभाकर देश के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
उक्त बातें सनराइज एंड यूनिक कान्वेंट स्कूल के 31 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डीइओ आईपी गुप्ता तथा छगमा शि.मंडल के सदस्य संजय राउत उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के निर्देशक एफडी खान ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जो दर्शकों कों झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के निर्देशक एफडी खान ने अतिथियों को साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन यूनिक कान्वेंट के प्रचार्य अजहरुद्दीन खान ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सोहन सर ने किया। कार्यक्रम में मख्य रूप में सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य मीरा साहू, कौशल शर्मा. सीपी सिंह, वार्ड पार्षद सतीश बारी, नुजहत फातिमा, अशफ़ाक¸ अली सहित अभिभावक उपस्थित थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …