प्रतापपुर,05 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। रविवार को चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन कर रहे कुछ लोगों के ऊपर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। इस संबंध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चंदौरा थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार आसपास के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि दवनकरा के दर्रीपारा में रहने वाले रामप्रसाद देवांगन के घर में सिंघरा, जरही, परसवार व केवरा के कुछ लोगों द्वारा चंगाई सभा का आयोजन कर ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सभा स्थल पर पहुंचे तो वहां देखा कि कुछ लोग ग्रामीणों को एक धर्म विशेष से संबंधित जानकारी दे रहे थे। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सभा को बीच में ही बंद कराते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस चंगाई सभा का आयोजन करने वाले करीब छह सात लोगों को पकडक¸र चंदौरा थाने ले गई। इधर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचकर पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों के ऊपर जल्द से जल्द धर्मांतरण कराने का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही सूरजपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल भी चंदौरा थाने पहुंचे और मामले में अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देते हुए कहा कि पहले पुलिस गांव में जाकर ग्रामीणों से पूछताछ करेगी, यदि पूछताछ में धर्मांतरण कराने की पुष्टि होती है तो संबंधित लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अग्रवाल द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने से वापस लौट गए हैं। अब मामला धर्म परिवर्तन कराने का है या कुछ और यह तो अब पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा। मामले की जांच करने के लिए पुलिस सोमवार की सुबह दवनकरा के दर्रीपारा में पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ करेगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …