Breaking News

रायपुर,@तीन महीने से ठप्प पड़ड़ा है भू-नक्शा का काम

Share


अधिकारी भी है परेशान
नक्शा,खसरा,बटांकन के कई मामले पेंडिंग
रायपुर,04 फरवरी 2024 (ए)। राजस्व विभाग में नक्शा खसरा सहित अन्य कार्यों के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर पिछले तीन महीनों से ठप पड़ा है। इसकी वजह से भू- नक्शा का काम अधर में लटका हुआ है। बताया जा रहा है पिछले तीन महीने से सॉफ्टवेयर ठप होने की वजह से विभाग में बटांकन,नमांमंतरण के हजारों मामले लंबित है। जिसकी वजह से आम जनता सहित अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं । सॉफ्टवेयर में सुधार नहीं होने की वजह से अधिकारी भी नागरिकों को जवाब देने से बच रहें है। जानकरी के अनुसार एप को बनाने के बाद सॉफ्टवेयर में और भी समस्या आने लगी है। पटवारियों ने बताया कि सॉफ्टवेयर पहले से और ज्यादा खराब हो चुका है। उसकी गति धीमी हो गयी है कभी खुलता है कभी नहीं खुलता है। जिसकी वजह से कार्य करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से राजस्व से जुड़ा मामला पेंडिंग होता जा रहा है।
मंत्री से शिकायत,
फिर भी कोई सुधर नहीं

पिछले तीन महीनों से सॉफ्टवेयर में खराबी के चलते बटांकन ,नामांतरण के आलावा नक्शा भी निकालने में समस्या आ रही है। इस समस्या को लेकर राजस्व मंत्री टांकराम वर्मा से पटवारी संघ के द्वारा शिकायत भी की गई है। मंत्री से शिकायत के बाद भी अब तक इस मामले का केवल आश्वासन के आलावा और कोई प्रगति नजर नहीं आ रही है। जबकि मंत्री टांकराम वर्मा ने अधिकारीयों को सॉफ्टवेयर में जल्द सुधर करने के निर्देश भी दिए थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply