मनेन्द्रगढ़ 21 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी…..छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, ब्लॉक इकाई भरतपुर अंतर्गत सभी सदस्य सहायक शिक्षक दिनांक 21 दिसंबर 2021 से अपनी वेतन विसंगति की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल हुए।वर्तमान में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर सहायक शिक्षक संवर्ग अपनी 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति को लेकर विगत 8 दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है विदित हो कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निकाय ने भी उक्त मांग को जायज एवं कर्मचारी हित में अनुभूत करते हुए आंदोलन को अपना समर्थन प्रदान किया है। जिसको लेकर भरतपुर ब्लॉक के सभी सहायक शिक्षक आज जनकपुर के नवीन बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे।हालांकि सभी शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम यहीं डटे रहेंगे और अपनी 1 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को दूर कराकर ही धरना स्थल से जाएंगे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …