महिला एंव बाल विकास विभाग फिर एक बार आया सुर्खियों में…आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से उन्नयन के नाम पर की थी पैसों की मांग
मनेन्द्रगढ़,03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विभाग में जहां कर्मठ और अच्छे कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर आमजनों की समस्याओं के समाधान एंव विभागीय योजनाओं के सफर संचालन में दिन रात प्रयासरत हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके कारण संबंधित विभागों को बदनामी के दामन के साथ कार्यों को संचालन करना होता है। एक बार महिला एंव बाल विकास विभाग अपने कर्मचारियों की बदौलत सुर्खियों में आया है। इस बार भी विभाग किसी अच्छे कार्यों को लेकर नहीं, अपितु अपने ही विभाग के लिपिक माहेश्वरी राजवाड़े के कृत्यों के कारण सुर्खियों में आया है।
नवगठित जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आंगनबाड़ी केंद्र के उन्यन को लेकर लिपिक माहेश्वरी राजवाड़े के द्वारा प्रति केन्द्र 10,000/- रुपयों की मांग मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने शिकायत में लेख किया है कि लिपिक माहेश्वरी राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं से पहले 5000/- एंव मिनी से मेन होने के बाद 5000/- देने की मांग की थी।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा लिपिक माहेश्वरी राजवाड़े के द्वारा उन्नयन को लेकर मांगे जाने की शिकायत महिला एंव बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ जिला कलेक्टर एवं संचालक को शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच हेतु जांच दल का गठन किया गया जिस पर जांच में तथ्यों की सत्यता पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए निलंबन की कार्यवाही कर संबंधित लिपिक को निलंबन अवधि में मुख्यालय बाल विकास परियोजना चिरमिरी नियत किया गया है।
बताना चाहेंगे कि निलंबित माहेश्वरी राजवाड़े की नियुक्ति वर्ष 2013 में सहायक ग्रेड 3 के पद महिला एंव बाल विकास परियोजना मनेन्द्रगढ़ में हुई थी जिसमें अब तक विभिन्न सरकारों के द्वारा इन्हें उपहार स्वरूप स्थानांतरण नीति का उल्लंघन कर आज तक इन्हें ही पदस्थ रखा गया। यही नहीं पिछली सरकार के कार्यकाल में जहां अधिकांश कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान कर अन्य जिलों में स्थानांतरण किया गया पर माहेश्वरी राजवाड़े के ऊपर विभाग की ऐसी मेहरबानी देखने को मिली की माहेश्वरी राजवाड़े को मनेन्द्रगढ़ परियोजना में ही सहायक ग्रेड 3 से सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदोन्नत किया गया। इससे साफ झलकता है कि निलंबित लिपिक माहेश्वरी राजवाड़े की राजनीतिक पकड़ शाबहरहाल अब देखना लाजमी होगा कि विभाग आगे क्या कार्यवाही करेगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …