कोरिया @रॉयल किड्स के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक भईया लाल राजवाड़े

Share


कोरिया 03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। रॉयल किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैकुंठपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े द्वारा भगवान श्रीगणेश, मां सरस्वती एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र मर्यादा पुरुषोाम श्रीराम, माता सीता और अनुज भैया लक्ष्मण की झांकी रही। कक्षा सातवीं की छात्रा सृष्टि पाण्डे के द्वारा स्वागत नृत्य किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चें इस देश का भविष्य हैं और इस देश के निर्माण की आधार शिला भी है, क्योंकि जब बच्चें पढेगे, तभी वह अपना भविष्य गढ़ेंगे, इसलिए आप सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें, ताकि वह अपने देश को आगे लेकर जा सके और अपने देश का नेतृत्व कर सके। यह तभी संभव है जब देश का हर एक बच्चा शिक्षित होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश और क्षेत्र के बच्चें अंग्रेजी में बात करते हैं, हमारे समय में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल नहीं हुआ करते थे, आज आप सभी के पास अंग्रेजी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी स्कूल आप के गांव में ही है और आप के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए कही दूर नहीं जाना पड़ता, वह शिक्षा आप के अपने गांव में ही रहकर मिल रही है। विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत बैकुंठपुर उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में एक अलग ही प्रभाव पड़ता है और बच्चों के अंदर कुछ अलग करने की इच्छा शक्ति जाग्रित होती है और बच्चों के अंदर से डर समाप्त होता है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा भक्ति गीत केशरी के लाल के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। मेरा रंग दे बसंती चोला के नित्य को देख कर सभी दर्शकों के आंखों से आंसू छलक उठें, सभी दर्शक खड़े होकर तालिया बजाने लगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबी यादव, स्कूल शिक्षा समिति के सदस्य प्रमोद सिंह, श्रीमती मीरा सिंह, जितेन्द्र सिंह, कपिल जायसवाल, अनिल जायसवाल, खाड़ा के सरपंच राज कुमार बघेल, महोरा की सरपंच श्रीमती देवमती सिंह, दीलिप गुप्ता, शशि प्रकाश जायसवाल, स्कूल के स्टॉफ अफसाना खातून,बबली साहू, प्रियंका जायसवाल, संध्या पैकरा, सुमित्रा, रजनी दुबे, साधना, नीलम चिकनजूरी, संगीता साहू, तनू गुप्ता, कृष्ण गोपाल पाठक, भूपेन्द्र सोलंकी, नागेश्वर प्रसाद, संतोष यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की संचालिका श्रीमती प्रेमा जायसवाल एवं प्रचार्या श्रीमती इंदू जायसवाल के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply