कोरिया,03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। झुमका जल महोत्सव 2024 दूसरे आयोजन में पहली बार पधारे छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रथम बैकुंठपुर आगमन पर कोरिया जिला के गौ रक्षा वाहिनी संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री को एक स्मृति चिह्न दिया गया एवं उन्हें एक ज्ञापन दिया गया कि बैकुंठपुर में एक बड़ी गौशाला एवं एक रोटी बैंक के लिए एक और बैटरी चलित रोटी रिक्शा प्रदान किया जाए, उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द यह दोनों मांग गौ रक्षा वाहनी की पूरी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने भी आश्वासन दिया है कि यह दोनों मांग जल्द से जल्द पूरी की जाएगी गौ रक्षा वाहनी निश्चिंत रहे गौ रक्षा वाहनी प्रमुख अनुराग दुबे ने पूरी गौ रक्षा वाहिनी संगठन की तरफ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े कोरिया जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल का गौ रक्षा वाहिनी प्रमुख ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दें की झुमका जल महोत्सव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री का कोरिया जिला आगमन हुआ था वहां मुख्यमंत्री का स्वागत करने का सौभाग्य साथ ही मांग रखने का अवसर गौ रक्षा वाहिनी को भी मिला था।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …