अंबिकापुर@पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व उनके करीबियों के यहां चौथे दिन भी चला आईटी की कार्रवाई

Share

अंबिकापुर,03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व उनके करीबियों के यहां चौथे दिन आईटी की रेड जारी है। चौथे दिन सुबह आईटी की टीम अंबिकापुर शहर के उन लोगों के घर तक पहुंची है जो लंबे समय से शहर व आसपास के क्षेत्र में जमीन का कारोबार करते हैं। यह भी बात सामने आ रही है कि आईटी की रडार में अब पूर्व खाद्य मंत्री के करीबी जमीन के कारोबारी के साथ भाजपा से जुड़े जमीन कारोबारी आने लगे हैं। गौरतलब है कि ईडी की टीम ने प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ कोयला घोटाले में एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद 31 जनवरी की अलसुबह आयकर की मध्यप्रदेश व छाीसगढ़ की संयुक्त टीम ने उनके अंबिकापुर स्थित बंगले, गृहग्राम पार्वतीपुर, सीतापुर स्थित विधानसभा कार्यालय के अलावा रायपुर स्थित निवास पर एक साथ छापा मारा था। टीम द्वारा पूर्व मंत्री की बेनामी संपçायों के संबंध में चौथे दिन भी पूछताछ चल रही है। आयकर टीम की कार्रवाई शनिवार को चौथे दिन भी जारी रही। इसकी जद में पूर्व मंत्री के कई और करीबी भी आ गए हैं। शुक्रवार को पूर्व मंत्री के करीबी व गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव के मैनपाट स्थित निवास पर आईटी की टीम पहुंची। कांग्रेसी नेता व लकड़ी कारोबारी राजीव अग्रवाल के घर भी रेड मारा है। इन दोनों जगहों पर दूसरे दिन भी कार्रवाई चलती रही। पहुंची। यहां टीम उनसे संपçायों के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसके अलावा आयकर की टीम ने सीए एचएस जायसवाल से पूर्व मंत्री अमरजीत के आयकर रिटर्न की फाइल ली है। टीम ने पूर्व मंत्री के बैंक खाते समेत वैध-अवैध संपçायों के दस्तावेज भी जत किए हैं।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply