अंबिकापुर@नबालिग बालिका से जंगल में सामूहिक दुष्कर्म,तीन नबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,01 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे गंझाडांड़ जंगल में 29 जनवारी की देर रात को पांच लडक¸ों ने एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 1 फरवरी को प्रार्थिया कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थिया 29 फरवारी को अपने सहेली के साथ शादी समारोह में शामिल होने चेंद्रा रघुनाथपुर गई हुई थी। जो देर रात जानपहचान के एक युवक पीडि़ता एवं उसकी सहेली कों घर छोडऩे की बात बोलकर बाइक से ले जा रहा था। जो बीच रास्ते में बाइक का पेट्रोल ख़त्म होने की बात बोलकर अन्य लडक¸ों को फोन कर बुलाया। इस दौरान पीडि़ता एवं उसकी सहेली को गंझाडांड जंगल की ओर भेज दिया। कुछ देर बाद 4 लडक¸े बाइक से मौके पर पहुंचे और दोनों लड़कियों के साथ जोर जबदस्ती करने लगे। इस दौरान एक लडक¸ी मौके से भागने में सफल हो गई। वहीं दूसरी लडक¸ी से पांचों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद सभी उसे वहां छोडक¸र भगा गए। पीडि़ता किसी तरह घर पहुंची, लेकिन घटना की जानकारी परिजन को नहीं दी। पीडि़ता घटना की जानकारी तत्काल परिजन को नहीं दी। 31 दिसंबर की शाम को पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद पीडि़ता मां के साथ कोतवाली आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376(डी) पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 3 नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 नबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। वहीं गिरफ्तार दो आरोपियों में दीपक तिर्की पिता शोभित तिर्की उम्र 22 वर्ष निवासी लालमाटी यादवपारा, आशीष एक्का पिता अनिल एक्का उम्र 22 वर्ष निवासी लालमाटी पटेलपारा को जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से घटना में प्रयुक्त 3 बाइक बरामद किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षक शांति लकड़ा, आरक्षक रुपेश महंत, अमित राजवाड़े, प्रदीप सिंह, संजय कुजूर, विजय सिंह, चित्रसेन प्रधान, अमित ज्ञान खलखो शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply