अंबिकापुर,01 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कुन्नी चौकी क्षेत्र के ग्राम सकरिया निवासी पवन चौहान का पत्नी फुलकुमारी चौहान (22) से शराब पीने को लेकर विबाद होता था। 25 जनवरी को पवन अधिक मात्रा में शराब पीकर घर पहुंचा तो शाम को दोनों का विवाद हुआ। विवाद के बाद रात को वे सो गए थे।
रात में फुलकुमारी ने चाकू से आठ वर्षीय पुत्र हितेश का गला काट दिया एवं पेट में दो बार वार कर उसकी हत्या कर दी थी। कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि रात में विवाद होने के बाद वे सो गए थे। भोर में पवन ने फुलकुमारी से गुडाखू मांगा। वह बाहर गई तो वापस नहीं लौटी। पवन को हितेश का खून से लथपथ शव मिला था। परिजनों के साथ पुलिस ने भी फुलकुमारी की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। बुधवार शाम कुन्नी के बडक¸ा मुड़ा तालाब में एक महिला का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची कुन्नी पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त फुलकुमारी के रूप में हुई। शव सडऩे लगा था, जिससे आशंका है कि उसने 26 जनवरी को ही तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। शव का पीएम गुरूवार को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …