रायपुर@संप्रेक्षण गृह से भागे आधा दर्जन खतरनाक अपराधी बच्चे अब तक फरार

Share


रायपुर,01 फ रवरी 2024 (ए)। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित माना बाल संप्रेक्षण गृह से आधा दर्जन बाल अपचारी फरार हो गए हैं। ये बच्चे खिड़की तोड़कर भागे हैं। बाल संप्रेक्षण गृह में सुरक्षाकर्मी तैनात थे लेकिन उन्हें बच्चों के भागने की कोई भनक नहीं लगी और वे सुरक्षा गार्ड की आंखों में धूल झोंक कर भागने में सफल हो गए।
बाल सुधार गृह से इतनी बड़ी संख्या में बाल अपचारियों के फरार होने के बाद खलबली मच गई। बताया जाता है कि बाल सुधार गृह से फरार बाल अपचारियों में दुष्‍कर्म और पॉक्सो एक्ट के आरोपी भी शामिल हैं। इंचार्ज ने दो दिनों तक फरार बाल अपराधियों की छानबीन की लेकिन नहीं मिले। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट पुलिस में की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
माना थाने में दर्ज फरार बाल अपराधियों की शिकायत के अनुसार सड्डू में मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी समेत आधा दर्जन बाल अपराधी जो बाल गृह की खिड़की तोड़कर भाग निकले। इसमें टिकरापारा के तीन, सड्डू के एक और कुरूद का एक बाल अपराधी शामिल है। सभी बाल अपराधियों की तलाश में पोलइ जुटी हुई है।
नाइट इंचार्ज पर हमला कर फरार हुए थे बाल अपराधी कुछ महीने पहले (दिसंबर 2023) में माना बाल संप्रेक्षण गृह में बंद बाल अपराधियों ने नाइट इंचार्ज पर हमला कर गमछे से गला घोटने का प्रयास किया और फरार हो गए थे। घटना में नाइट इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं मामले में पुलिस ने बाल अपराधियों को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया था।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply