Breaking News

कोरबा,@एनजीईएल ने हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Share


कोरबा,30 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने प्रति वर्ष 01 मिलियन टन क्षमता तक ग्रीन हाइड्रोजन और डेरिवेटिव (ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल) के विकास के लिए महाराष्ट्र्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है, जिसमें 02 गीगावॉट की पंप हाइड्रो परियोजनाएं और राज्य में 05 गीगावॉट तक भंडारण के साथ बिना आरई परियोजनाओं के विकास शामिल है। 29 जनवरी 2024 को माननीय मुख्यमंत्री,माननीय उपमुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में श्री मोहित भार्गव,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,एनजीईएल और नारायण कराड,उप सचिव (ऊर्जा), जीओएम के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। उपरोक्त समझौता ज्ञापन पर अगले पांच वर्षों में महाराष्ट्र्र सरकार की हरित निवेश योजना के एक भाग के रूप में हस्ताक्षर किए गए हैं और इसमें लगभग ? 80,000 करोड़ के संभावित निवेश की परिकल्पना की गई है। 2032 तक एनटीपीसी 60 गीगावॉट की आरई क्षमता बनाने की राह पर है। वहीं एनजीईएल पर एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व है ।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply