अंबिकापुर, 30 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में सडक¸ सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में शिविर लगाकर बस चालकों, परिचालकों का नेत्र जांच किया गया। इसके साथ ही आरडीओ द्वारा वाहनों की फिटनेस जांच भी की गई। शिविर के दौरान जिले भर में शिक्षण संस्थाओं में उपयोग हो रहे लगभग 45 बस चालक, परिचालक बस सहित उपस्थिति हुए। संयुक्त टीम द्वारा बसों की बारीकी से जांच कर वाहनों की फिटनेस, सीसीटीवी कैमरा, इमरजेंसी गेट, लाइट, इंडिकेटर, वाइपर, फर्स्ट ऐड बॉक्स सहित अग्निशमन यंत्र की जांच की गई। स्कूल बसों में पाई गई खामियों कों तत्काल दुरूस्त कर बस का संचालन करने के निर्देश दिए गए। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की सहायता से नेत्र जांच भी की गई। जिसमें चालकों, परिचालकों ने बढ़-चढक¸र भाग लिया। यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु बस स्टोपेज़ में बस खड़ी कर बच्चों कों उतारने एवं रोड क्रॉस कराने हेतु परिचालक कों समझाइश दी गई। रैश ड्राइविंग की सूचना हेतु संस्था प्रभारी का मोबाइल नंबर बस में बड़े अक्षरों में अंकित करने के निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात संकेतकों की जानकारी देकर शिविर का समापन किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमानी जायसवाल, आरटीओ निरीक्षक अम्बिकापुर पवन साहू , यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कुमार केवर्त, नेत्र सहायक डॉ. मीना सिंह, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, फार्मासिस्ट हिमालय पैकरा, आरक्षक सुनील कुमार, शिवप्रताप सिंह, विनय आयाम, लालमान सिंह, तुलेश कुजूर, लालबाबू सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिलीप एक्का शामिल रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …