अंबिकापुर,30 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन मंगलवार को किया गया था। जनदर्शन के शहर व ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में लोग फरियाद लेकर पहुंचे थे। वहीं लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तराजू निवासी महिला मुन्नी दास अपनी 4-5 साल की बेटी के साथ जमीन संबंध शिकायत लेकर पहुंची थी। वह प्लास्टिक के अंदर प्लास्टिक की बॉटल में पेट्रोल रखी थी। जब इसकी जानकारी वहीं पर उपस्थित मीडियाकर्मियों को चला तो पूछने पर वह बताई कि मैं काफी दिनों से अपनी समस्या लेकर जनदर्शन में आ रही हूं। पर मेरी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। इससे में परेशान हो गई हूं। आज मेरे समस्या का निराकरण नहीं होता है तो मैं अपनी बेटी को लावारिश छोडक¸र अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लूंगी। यह बात सूनकर वहां पर मौजूद लोग चौंक गए। किसी ने मामले की जानकारी जनदेर्शन कार्यक्रम में जाकन तहसीलदार को दी। तससीलदार तत्काल बाहर निकले और महिला के पास रखे पेट्रोल को जत किया और महिला की समस्या को समझा और आश्वासन दिया गया कि मामले की शिकायत कलेक्टर के समक्ष करें। निराकरण किया जाएगा।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …