सूरजपुर,29 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के धान खरीदी केंद्रों में किशानो के धानो की चोरी करने व किशानो के साथ कि जा रही अभद्रता की शिकायत को लेकर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के नेता दीपक कर ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सूरजपुर जिले के विभिन धान केंद्र में किशानो का धान चोरी करने की शिकायतें आ रही है,और इस सम्बंध में किशानो द्वारा विरोध करने पर धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधक द्वारा किशानो के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है कि जहां जाना है जाओ । कुछ ऐसा ही मामला ग्राम -उमापुर लॉक-रामानुजनगर का है जहां धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक द्वारा भी किशानो का धान चोरी करने की शिकायत मिली है । और ये मामला सिर्फ उमापुर धान खरीदी केंद्र का ही नही है बल्कि जिले के अधिकांश धान खरीदी केंद्र में इस तरह की हरकतें किशानो के साथ किया जा रहा है,जिससे किशान काफी परेशान है ।
एक किशान जिनका नाम धरम लाल है इन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि धान खरीदी केंद्र उमापुर में 26 दिसम्बर 2023 को 42.80 (107 बोरी) किविंटल धान बेचा है जिसका किशान कोड -भ्स्न3900360 100980 है और धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक द्वारा 107 बोरी 42.80 किविंटल का तौल पत्र भी मिला है और खाते में प्रबंधक और ऑपरेटर द्वारा 39.20 (98 बोरी) किविंटल धान विक्रय किया गया है,शेष धान 3.60 (9 बोरी) धान को चोरी कर लिया गया है । और इस सम्बन्ध में पूछने पर प्रबंधक द्वारा किशानो के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है,इस तरह के लगभग बहुत सारे किशान है जिनके भोलेपन का फायदा धान खरीदी केंद्रों के प्रबन्धको द्वारा उठाया जा रहा है ।
दीपक कर ने किशानो के साथ हो रही इस अन्याय को रोकने के लिए समस्त धान खरीदी केंद्रों की उचित निगरानी रखकर जांच करते हुए गलत करने वालो के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है ताकि ऐसी हरकतों को रोका जाए ,जिससे किशानो को उनकी मेहनत का उचित और सही लाभ मिल सके ।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …