अंबिकापुर,29 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सीजीबीएससी 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो आ जायेगी। वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा भी मार्च अप्रैल में आयोजित होगी। प्रतियोगी परीक्षा जैसे सीजीपीएससी एवं विश्वविद्यालयों की भी परीक्षाएं होंगी। जिसको लेकर बहुत से छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई में संलग्न हो चुके हैं एवं गंभीरता पूर्वक अपने भविष्य को देखते हुए तैयारी में लगे हैं। परंतु इसी बीच शादी विवाह का सीजन भी है। जहां डीजे स्पीकर इत्यादि ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जा रहा है। देर रात तक तेज ध्वनि में बजाया जाता है। जिससे छात्रों की पढ़ाई में रुकावट होगी एवं वे परीक्षा की सही से तैयारी नहीं कर पाएंगे। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर ध्वनि विस्तारित यंत्रों पर नियंत्रण करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे संघ को यह आश्वासन दिया गया कि जल्द ही मीटिंग कर इस पर निर्णय लिया जाएगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …