मैं गरीबों के लिए हूं,भेदभाव होगा तो कभी बर्दाश्त नहीं करूंगी, सड़क हादसे में मृत हुए परिजनों को विधायक ने दिया सहायता राशि का चेक
मनेन्द्रगढ़,28 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर-सोनहत से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जो अधिकारी मेरे आदेश की अवहेलना करेगा, उसको मैं कभी माफ नहीं करूंगी। दरअसल, विधायक रेणुका सिंह ने यह बयान तब दिया, जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में पहुंची थी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए हूं। मैं गरीबों के लिए हूं। किसी भी जनता के साथ शासन की योजनाओं को लेकर भेदभाव होगा और अनदेखी होगी तो रेणुका सिंह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे मेरी यही प्राथमिकता होगी। गौरतलब है कि रेणुका सिंह अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहती है। रेणुका सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही है।
भावुक हुई रेणुका सिंह
बीते दिनों जनकपुर तिराहे में बस हादसे का शिकार हुए मृतकों के घर भी विधायक रेणुका सिंह पहुंची। यहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात के दौरान विधायक रेणुका सिंह भावुक हो गई और उनके आंखों में आंसू छलक पड़े। इस दौरान विधायक रेणुका सिंह ने प्रशासन को जल्द से जल्द मृतकों के परिजनों को सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए।
मृतकों के परिजनों के घर पहुंची विधायक
गत दिवस सड़क हादसे का शिकार हुई भरतपुर विकासखंड के शेरी ग्राम पंचायत के 10 साल की बच्ची अनन्या भुरतिया की मौत के बाद मृतकों के परिजनों को भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने तहसीलदार भरतपुर की मौजूदगी में आपदा राहत कोष से 25 हजार रुपये की सहायता प्रदान की। विधायक रेणुका सिंह ने मृतिका के पिता रोहणी प्रसाद भुरतिया और माँ गीता भुरतिया के अलावा परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा ऐसे हादसों पर शासन गंभीर है और तत्काल सहायता प्रदान कराया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा ऐसे हादसों पर बिना किसी भेदभाव के प्रशासन तत्काल सहायता प्रदान करने की कार्रवाई पूरा करें। साथ ही विधायक रेणुका सिंह ने इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली। विधायक ने इस दौरान सड़क पर जल्द जल्द से ब्रेकर बनाने के निर्देश तहसीलदार भरतपुर को दिए। इस दौरान जनपद पंचायत भरतपुर अध्यक्ष राजकुमारी बैगा व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।