अंबिकापुर@छाीसगढ़ में चल रहे हमर हाथी हमर गोठ कार्यक्रम का पीएम ने की तारीफ

Share

अंबिकापुर,28 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को मन की बात कार्यक्रम में छाीसगढ़ राज्य में हाथियों के विचरण की सूचनाओं पर आधारित आकाशवाणी कार्यक्रम हमर हाथी हमर गोठ के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में रेडियो कितना सशक्त माध्यम हो सकता है इसका अनूठा प्रयोग छाीसगढ़ राज्य में हाथियों की सूचनाओं के लिए किया जा रहा है। काम से वापस लौटते समय शाम को हाथियों की उपस्थिति का सही लोकेशन मिलने से लोग रास्ता बदलकर सुरक्षित रास्ते से वापस घर आ रहे हैं। विगत 7 वर्षों से प्रसारित किया जा रहे कार्यक्रम हमर हाथी हमर गोठ के परिणाम स्वरूप लोगों की आदतों में बदलाव आया है। जिससे जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी है। कार्यक्रम हमर हाथी हमर गोठ को हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोग आपस में सोशल मीडिया में भी शेयर करते हैं जिससे हाथियों का सही लोकेशन प्रतिदिन दूरस्थ क्षेत्र के लोगों तक मिल जाता है। हाथियों को भी सुरक्षित रास्ता मिल सका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की छाीसगढ़ राज्य की यह पहल देश के अन्य हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी अपनाई जा सकती है छाीसगढ़ राज्य कि यह अनूठी पहल एक मिसाल है।

आज भी आकाशवाणी के
माध्यम से मिलती है जानकारी

विगत तीन दशकों से हाथियों पर कार्य कर रहे हाथी विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता अमलेन्दु मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम छाीसगढ़ राज्य के चार आकाशवाणी केंद्रों अंबिकापुर, रायपुर,बिलासपुर और रायगढ़ केंद्रों से शाम 5 बजे प्रसारित किया जाता है। यह कार्यक्रम एंड्राइड मोबाइल के न्यूज ऑन एआईआर और एफएम चैनल में भी उपलध है। जिसे गाडिय़ों में भी आसानी से सुना जा सकता है। आकाशवाणी कार्यक्रम के श्रोता ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बहुसंख्यक हैं जिसकी सूचना आकाशवाणी को पत्रों के माध्यम से मिलती रहती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply