नई दिल्ली@हर क्षेत्र में बेटियां अपनी छाप छोड़ रही

Share


नई दिल्ली,27 जनवरी 2024 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनसीसी परेड में शामिल होने के लिए करियप्पा ग्राउंड पहुंचे । पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी की ये रैली वन वर्ल्ड वन फ ैमिली ,वन फ्यूचर की भावना को निरंतर मजबूत कर रही है। 2014 में इस रैली में 10 देशों के कैडेट्स ने हिस्सा लिया था, आज यहां 24 मित्र देशों के कैडेट्स मौजूद हैं। मैं आप सभी का यहां अभिनंदन करता हूं। हमने कल कर्तव्य पथ पर देखा कि इस बार का आयोजन नारीशक्ति के लिए समर्पित रहा।
पीएम ने कहा कि हमने दुनिया को दिखाया कि भारत की बेटियां कितना बेहतरीन काम कर रही हैं। हमने दुनिया को दिखाया कि भारत की बेटियां किस प्रकार हर सेक्टर में नए आयाम गढ़ रही हैं। जिन भी सेक्टर्स में पहले बेटियों के लिए एंट्री बंद थी या लिमिटेड थी, हमने वहां हर बंदिशें हटाई हैं। हमने तीनों सेनाओं के अग्रिम मोर्चों को बेटियों के लिए खोल दिया। आज स्टार्टसअप हों या सेल्फ हेल्प ग्रूप, हर क्षेत्र में बेटियां अपनी छाप छोड़ रही हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जो हम विकसित भारत बनाने वाले हैं, उसका लाभार्थी मोदी नहीं है। इसके लाभार्थी आप जैसे युवा हैं, इसके लाभार्थी स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं। विकसित भारत और भारत के युवाओं की ट्रांजेक्टॅरी एक साथ ऊपर जाएगी इसलिए आप सभी को मेहनत करने में एक पल भी गंवाना नहीं चाहिए।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply