सूरजपुर@गणतंत्र दिवस पर विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने किया ध्वजारोहण

Share

सूरजपुर,27 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में रेणुका सिंह, विधायक,भरतपुर सोनहत के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने जिला मुख्यालय सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में होने वाले आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराये गये। जिसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की इसके साथ ही विभिन्न विभागों व योजनाओं की चलित झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमो पर आधारित झांकी निकाली गई। जिसमें जिला पंचायत, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग, कृषि विभाग एवं जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग द्वारा भव्य झांकी का प्रदर्शन किया गया। झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही शासकीय विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह का समापन गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास एस पी आई कल्याण एलेसेला बाबूलाल अग्रवाल, भीमसेन गोयल, रामकृपाल साहू, बनारसी जायसवाल, कृष्ण अग्रवाल, रितेश गुप्ता, शशिकांत गर्ग, शशि तिवारी, राजेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राजकिशोर चौधरी, दीपेंद्र सिंह चौहान,नितेश सोनी देव गुप्ता, दीपक गुप्ता, कपिल पांडेय, विनय सिंह, मुकेश गर्ग, मुरली सोनी, अरविंद मिश्रा, प्रसून गोयल, आनंद सोनी, शांति सिंह, सरोज साहू, मार्तंड साहू प्रकाश दुबे व अन्य गणमान्य नागरिक, कलेक्टर रोहित व्यास और अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर शहीद के परिवार जनो को किया गया सम्मानित
आज गणतंत्र दिवस पर जिला सूरजपुर से शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिसके तहत तीन शहीद के परिवार जनों को सम्मानित किया गया है। सम्मानित परिवार में सहायक प्लाटून कमांडर (एपीसी) शहीद श्री कृष्णानाथ किण्डो की धर्मपत्नी उषा किण्डो (प्रतापपुर प्रा. शाला केंवरा में शिक्षिका), शहीद प्लाटून कमांडर स्व. मानसिद्ध कुजूर की पुत्री सरिता कुजूर (प्र.आर. के पद भटगांव क्षेत्रांतर्गत महिला सहायता केन्द्र), शहीद आरक्षक राजकुमार केरकेट्टा की पुत्री नमिता केरकेट्टा (अनुकम्पा नियुक्ति पर महिला आरक्षक सूरजपुर) को सम्मानित किया गया।
कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात ध्वजारोहण कर सभी उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply