कोरबा 24 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरबा पुलिस के द्वारा 26 जनवरी 2024 को सायं 3ः00 बजे आयोजित होने वाले ‘रोड सेफ्टी बाइक रैली’ में कोरबा के लोगों को जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है । यह रैली सीएसईबी ग्राउंड से शुरू होगी और टी . पी. नगर, पुराने बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक, आईटीआई चौक से होकर और फिर घंटाघर के ओपन एयर थिएटर में समाप्त होगी। इस महत्वपूर्ण क्षण में हमें आपके साथ देखने का सतर्कता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता है। यह रैली सुरक्षित सड़कों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का एक प्रभावशाली माध्यम है जो हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए एक मिशन का हिस्सा बना है। हम आप सभी से यहाँ जुड़ने की आवश्यकता महसूस करते हैं ताकि हम एक मिलनसर रैली का आयोजन कर सकें जिसमें सभी को सुरक्षा के महत्वपूर्ण सिद्धांतों के बारे में शिक्षा मिले।
एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक कदम और बढ़ाना
इस रैली का उद्देश्य न केवल रोड सुरक्षा के महत्व को बढ़ाना है, बल्कि हमें एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक कदम और बढ़ाना है। इस मौके पर आपकी भागीदारी से हम एक सुरक्षित और सड़कों में जागरूक समुदाय बना सकते हैं, जिसमें हर व्यक्ति सड़कों पर सवारी करते समय उचित सुरक्षा मानकों का पालन करेगा। सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हम सभी को यह समझाना चाहते हैं कि हमारी शक्ति हमारे हाथों में है, और हमें इसे सुधारने का एक सामूहिक प्रयास करना है। रैली में भाग लेकर आप सब एक बड़े सामाजिक परिवर्तन का हिस्सा बन सकते हैं और आपका साथ हमें और भी सशक्त करेगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …