नई दिल्ली,@गणतंत्र दिवस पर पहली बार तीनों सेना की महिला टुकड़ी परेड में होगी शामिल

Share

नई दिल्ली,23 जनवरी 2024 (ए)। गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेना- थल सेना, वायुसेना और जल सेना की महिला सैनिक शामिल होंगी। मेजर जनरल सुमित मेहता ने मंगलवार को बताया कि इस बार तीनों सेना की महिला टुकडç¸यां शामिल होंगी। महिला पर केंद्रित इस बार की परेड बता दें कि इस बार की परेड बहुत खास है, क्योंकि यह महिला पर केंद्रित होगी। कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की परेड का मुख्य विषय विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका हैं। मेजर जनरल सुमित मेहता ने बताया, गणतंत्र दिवस की परेड सुबह साढ़े दस बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ तक जाएगी। उन्होंने कहा कि परेड कमांडर दिल्ली एरिया कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार होंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार तीनों सेनाओं की महिला सैनिक इसमें हिस्सा ले रही हैं। परमवीर चक्र विजेता भी परेड में शामिल मेजर जनरल मेहता ने कहा कि परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव और सूबेदार मेजर संजय कुमार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा फ्रांसीसी दल भी परेड में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारतीय और नेपाली मूल के सदस्य भी शामिल होंगे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply