सूरजपुर,@अनुवादक,वाहन चालक एवं भृत्य रिक्त पदों के अभ्यर्थियों की पात्रता सूची जारी

Share

सूरजपुर,22 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में अनुवादक के 01, वाहन चालक के 01, भृत्य के 30 रिक्त पदों की भर्ती हेतु जारी विज्ञापन एवं प्राप्त आवेदनों के परिप्रेक्ष्य में चयन समिति के द्वारा आवेदनों की संवीक्षा उपरान्त पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर वेबसाईट ष्द्दह्यद्बह्यड्ड-द्दश1-द्बठ्ठ पर अपलोड कराई गई अनुवादक एवं वाहन चालक के अपात्र अभ्यर्थी दावा आपçा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं चयन समिति के अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश वारियाल ने बताया कि विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जाकर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। अभ्यर्थी छाीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट ष्द्दह्यद्बह्यड्ड-द्दश1-द्बठ्ठ पर अपलोड सूची का अवलोकन कर सकते हैं। अपात्र पाये गये अभ्यर्थीगण सूची के अंतिम रिमार्क कॉलम में दर्शित किये गये कारणों के संबंध में अपना स्पष्टीकरण, मूल दस्तावेज एवं उसकी सत्यापित छायाप्रतियां या आपçा के निराकरण हेतु छाीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर के समक्ष में कार्यालयीन समय पर स्वतः उपस्थित होकर दावा आपçा प्रस्तुत करते हुए निराकरण करा सकते हैं । यदि अपात्र अभ्यर्थी उपरोक्त निर्धारित अवधि में उपस्थित नहीं होते हैं तो यह माना जावेगा कि उनके पास रिमार्क कॉलम में दर्शित कारण,दस्तावेज, प्रमाण पत्र का अभाव है, और उस अभ्यर्थी को आगामी परीक्षा हेतु अपात्र मानते हुए परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जावेगी । इसके अतिरिक्त उपरोक्त पदों यानि अनुवादक एवं वाहन चालक हेतु जिन अभ्यर्थियों को पात्र होना इस स्तर तक पाया गया है उन्हें आयोजित आगामी परीक्षा में बैठने की अनुमति प्राविधिक तौर पर इस निर्देश के साथ दिया जाना उपयुक्त पाया गया है कि अंतिम चयन के पूर्व विज्ञापन में उल्लेखित निर्धारित अर्हता का यदि वे अभाव रखते हैं तो उन्हें चयनित नहीं किया जावेगा ।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply