बैकुण्ठपुर/पटना@पुलिस द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक में पहुंचे दर्जन भर लोग सिर्फ शांति समिति की बैठक का कोरम हुआ पूरा

Share

बैकुण्ठपुर/पटना,21 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। पुलिस द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक में पहुंचे दर्जन भर लोग और पूरा कर लिया गया शांति समिति की बैठक का कोरम। पुलिस द्वारा नगरवासियों,प्रबुद्वजनों,व्यापारियों सहित पत्रकारों को सूचना न देने के कारण लोग शांति समिति की बैठक में नहीं पहुंच पाए।
अयोध्या में नव निर्मित श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा, धार्मिक अनुष्ठान को लेकर देश भर के श्रद्वालूओं में उत्साह का माहौल है, इसी तारतम्य में पटना सहित क्षेत्र के कटकोना, पाण्ड़वपारा कोयलांचल के साथ साथ गांव गांव में धार्मिक अनुष्ठान एवं उत्सव मनाया जायेगा, धार्मिक अनुष्ठान एवं उत्सव अच्छे से संपन्न हो सके इसके लिए पटना क्षेत्र में पुलिस की भूमिका पूरी सुस्त नजर आ रही है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 21 जनवरी को पटना थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया लेकिन इसकी जानकारी पटना के प्रबुद्वजनों, व्यापारियों यहां तक कि प्रत्येक घटना, दुघटना व अन्य गतिविधियों पर नजर रखने वाले पत्रकारों को को भी शांति समिति की बैठक में की सूचना व जानकारी पटना पुलिस द्वारा नहीं दी गई जिस वजह से शांति समिति की बैठक में पटना क्षेत्र के 84 गांव से महज दर्जन भर लोग ही पहुंचे और पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक का कोरम पूरा कर लिया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply