बैकुण्ठपुर,20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जहां एक ओर पूरा देश प्रभु श्री राममय हो चुका है। 500 वर्षों की अथक प्रतिक्षा के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या में निर्मित श्री राम मंदिर में विराजने वाले हैं। इस अवसर पर सनातन धर्म प्रेमियों का उत्साह और उल्लास देखते ही बन रहा है। जिस तारतम्य में नगर पालिका बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष पद पर आसीन आशीष यादव उर्फ लल्ला ने परियोजना कॉलोनी बैकुंठपुर में श्री राम त्रिमार्ग का निर्माण कराया है, जिसमें प्रतीक के रूप में गदे एवं धनुष की प्रतिकृति निर्मित कराई गई है। यहां पर तीन मार्ग है जिस वजह से उसका नाम श्री राम त्रिमार्ग रखा गया है, जिसका 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है, उसी दिन नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव द्वारा निर्मित कराए गए श्री राम त्रिमार्ग का भी अनावरण किया जाना है। नगर पालिका परिवार बैकुंठपुर की ओर से प्रेषित निमंत्रण पत्र के अनुसार श्री राम त्रिमार्ग का पूजन दोपहर 12:00 बजे से होना है। दोपहर 2:00 बजे शोभा यात्रा का स्वागत, स्वयं 4:00 बजे रंगोली, शाम 5:00 बजे से दीप प्रज्वलन, तत्पश्चात प्रभु श्री राम जी की आरती और अंत में भोग भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है। नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि अयोध्या में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण से सभी सनातन धर्म प्रेमी उत्साहित हैं। और इसी प्रेरणा स्वरूप श्री राम त्रिमार्ग का निर्माण कराया गया है।
Check Also
दुर्ग,@ शिक्षिका ने ड्राइवर संग रचाई शादी,परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा
Share @ आपस में भिड़े दोनों परिवार…दुर्ग,19 नवम्बर 2024 (ए)। भिलाई के सेक्टर-6 महिला थाने …