बैकुण्ठपुर@चार महीने में ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर ने बदल दी कई पटवारियों की पदस्थापना,चार माह पूर्व ही मिली थी जिन्हे उक्त पदस्थापना

Share

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर ने एक स्थानांतरण आदेश जारी किया है जिसके तहत उन्होंने कई पटवारियों की पदस्थापना बदल दी है, यह पटवारी वही हैं जिनकी अभी हाल में ही पदस्थापना बदली गई थी और अभी वह नई पदस्थापना में ठीक से काम समझ भी नहीं पाए थे उन्होंने फिर से उनकी पदस्थापना बदल दी और आदेश जारी कर दिया। वैसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर ने पटवारियों का स्थानांतरण पटवारियों के लंबे समय से एक जगह पदस्थ होने को लेकर किया है जबकि वह हाल फिलहाल में ही उन जगहों पर पहुंचे थे जहां से उन्हें फिर हटाया गया था लेकिन खुद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर की ही बात की जाए तो वह खुद 37 माह से एक ही जिले में पदस्थ हैं साथ ही लंबे समय से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का भी वह प्रभार सम्हाल रही हैं। इस दौरान उनकी कई शिकायत भी सामने आई कई मामलों में राजस्व मामलों के पीडि़त जिन्हे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में कार्यवश जाना पड़ता था उन्हे भी परेशान देखा गया वह भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर में कार्यप्रणाली की वजह से।अब बताया जा रहा है की वह अपनी पदस्थापना महिला बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के ओ एस डी के रूप में कराना चाहती हैं जिसके लिए वह एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर के बारे में सूत्रों का कहना है की वह पूर्व कांग्रेस विधायक के परिवार से हैं इसलिए वह जिले में लंबे समय तक बनी रह सकीं वहीं वह एस डी एम भी बन सकीं वहीं उन्हे कांग्रेस विधायक परिवार से होने का यह लाभ मिला की उनकी मनमानी कांग्रेस शासनकाल में क्षम्य कर दी गई थीं और इसलिए वह एक जगह 37 माह तक रह सकीं। अब उन्हे सरकार बदलते ही अपने तबादले का आभास हुआ है जिसके लिए वह अभी से जुगाड में लग गई हैं और महिला बाल विकास मंत्री की ओ एस डी बनने वह प्रयास कर रही हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply