अंबिकापुर, 20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के संचालक व सरगुजा के बच्चों को निःशुल्क बास्केटबाल प्रशिक्षण देने वाले राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह 6 वीं खेलो इंडिया युथ गेम्स 2024 कोयंबटूर,तमिलनाडु में छाीसगढ़ प्रदेश बालिका बास्केटबाल टीम के मैनेजर के रूप में सम्मिलित होने जा रहें हैं। इससे पहले सिंह खेलो इंडिया गेम्स में अलग अलग जिम्मेदारी के साथ हिस्सा ले चुके हैं।राजेश प्रताप सिंह तीन दशक से भी अधिक समय से बास्केटबाल समेत अन्य खेल गतिविधियों को गति और प्रगति प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। बास्केटबाल के राष्ट्रीय कोच और आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले की खेल प्रतिभा को निखार के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाले राजेश प्रताप सिंह इससे पहले खेलो इंडिया युथ गेम्स दिल्ली, उसके बाद गुवाहाटी और,इन्दौर की प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …