श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मंदिरों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान
सूरजपुर,19 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत ओडगी में ऑफिसर कालोनी शिव मंदिर परिसर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् सामुहिक स्वच्छता श्रमदान एवं साफ सफाई किया गया। जिसमें उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत ओड़गी के सरपंच श्रीमती गौरी सिंह, सचिव प्रमोद कुमार सिंह एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
