महिला व बच्चों से जुड़े अपराधों पर होगा विशेष ध्यान-एएसपी नेहा वर्मा
कोरबा,19 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कटघोरा नगर जिला तो नहीं बन पाया लेकिन एसडीएम नियुक्ति के बाद अब एडिशनल एसपी की भी नियुक्ति की गई है। कटघोरा अनुविभाग में एडिशनल एसपी की घोषणा बहुत पहले हो गई थी लेकिन अब तक पहले अधिकारी की पोस्टिंग का इंतजार था। उक्त पद पर महिला पुलिस अधिकारी नेहा वर्मा को मिली यह पद। कोरबा पहुंचकर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से मुलाकात की और उसके बाद कटघोरा पहुंचकर पहले एडिशनल एसपी के पद पर चार्ज संभाला है। इस तरह कटघोरा में एडिशनल एसपी की पोस्टिंग के बाद अब कटघोरा समेत पाली व बांगो क्षेत्र में पुलिसिंग मजबूत होगी। चार्ज संभालने के बाद एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने मीडिया से अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी होने के नाते यहां मेरी पहली पोस्टिंग हुई है, मैं महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान दूंगी। मेरी कोशिश रहेगी कि महिला व बच्चे निर्भीक रहे जिससे कटघोरा अनुविभाग की महिलाएं और बच्चे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा के महिलाओं की सुरक्षा के लिए छाीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा जारी अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी साथ ही सामाजिक एवं बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि कटघोरा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग भयमुक्त वातावरण में रहें इसके लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …