कोरिया/सोनहत@कांग्रेसी विधायक के एजेंट सोनहत जनपद सीईओ…सरकार तो बदली नहीं बदला रवैया…कब होगा तबादला?

Share

  • विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक का किये थे सहयोग: सूत्र

कोरिया/सोनहत 18 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। बीते विधानसभा चुनाव में तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस का कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने अंदर खाने से जमकर सहयोग किया था। यह बात तो आम हो गई है कि चुनाव के दौरान हर दल के प्रत्याशियों को अधिकारीयों का साथ मिलता है परंतु सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी को पुरे दम से सहयोग मिलता है।
बात करें भरतपुर सोनहत विधानसभा के सोनहत ब्लॉक की तो यहां लगभग अधिकारी कांग्रेस विधायक के दया-दृष्टि से पदस्थ थे। जिसमें जनपद पंचायत सोनहत के सीईओ साहब तो कांग्रेसी विधायक के विशेष कृपा से प्रभार लिए थे। सोनहत के सीईओ वैसे तो पहले भी भाजपा सरकार में जनपद पंचायत में कार्य कर चुके थे। परंतु सरकार जाने के बाद वें केन्द्र सरकार की रुर्बन योजना के जिला अधिकारी के पद को संभाल रहे थे। इस दौरान उन्हें कांग्रेसी विधायक व नेताओं ने अपना संरक्षण देकर व सेंटिंग जमाकर सोनहत जनपद पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी का जिम्मा दिलवा दिया। कुछ दिनों बाद उन्हें यहां से हटा दिया गया था। लेकिन साहब पर सत्ताधारियों की कृपा बरस रही थी जिसके बाद ठीक चुनाव से पहले सीईओ साहब फिर सोनहत में अधिकारी के तौर पर आ पहुंचे।
चुनाव में कांग्रेस विधायक का किये सहयोग
सोनहत जनपद सीईओ को लेकर अंदर खाने से खबर आई थी कि वें कांग्रेसी विधायक के करीबी होने का फर्ज अच्छे ढंग से निभाया, और चुनाव के दौरान तन मन धन से कांग्रेस के विधायक का सहयोग किया परंतु परिणाम नाकारात्मक आया और सीईओ साहब के आंका विधायक नहीं बन पाये।
आज भी जनपद सीईओ को है कांग्रेसी से अटूट प्रेम
जनपद पंचायत के सीईओ साहब को प्रदेश में भाजपा सरकार बन गई, स्थानीय विधायक भी भाजपा की बन गई परंतु सीईओ साहब का रवैया नहीं बदला वें आज भी कांग्रेसीयो की आवभगत करने में तूले है और भाजपा कार्यकर्ताओं की सही बात भी इनके लिए हल्का लग रहा है। एक स्थानीय भाजयुमो नेता के मुताबिक जनपद सीईओ वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी के ठीक विपरीत चलते हुए अपने मनमानी पर उतारू है तथा किसी काम के लिए फोन लगाने पर काल रिसिव करना जरूरी नहीं समझ रहे।
कब होगा तबादला?
जनपद पंचायत सोनहत के सीईओ की कार्य शैली पर उठ रहे सवाल के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या खबर प्रकाशित होने के बाद इनका तबादला होगा या भाजयुमो कार्यकर्ता अपने सरकार में यू ही जनपद सीईओ द्वारा नजर अंदाज किये जाएंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply