इंदौर,@कोचिंग क्लास में छात्र को आया साइलेंट अटैक

Share


इंदौर,18 जनवरी 2024 (ए)।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रतियोगी परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे छात्र को कोचिंग में ही साइलेंट अटैक आने से मौके पर मौत हो गई है। मौत के पहले का सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी सामने आया है। गौरतलब है कि शहर में साइलेंट अटैक का यह चौथा मामला है।
सागर का रहने वाला छात्र राजा लोधी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सीसीटीवी कैमरे में एमपीपीएससी की तैयारी के लिए छात्र क्लास रूम में बैठकर पढ़ाई कर रहा था, तभी राजा लोधी के सीने में (हार्ट अटैक) दर्द उठा। एकबार सिर झुकाया और कुछ सेकंड के बाद वहीं गिर गया।उसके साथी छात्र कुछ समझ पाते इसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। क्लास के दोस्त आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भवर कुआं थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि साइलेंट अटैक को लेकर शहर में यह चौथा मामला है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply