बैकुण्ठपुर/ पटना,@घटती-घटना के खबर के बाद हटाये गये गौरवदीप,अब छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पटना शाखा प्रबंधक होगे विवेक रंजन

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/ पटना,17 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पटना शाखा के पूर्व मे पदस्थ प्रबंधक गौरवदीप की मनमानी इस कदर बढ़ी हुयी थी कि इनके खिलाफ कई शिकायतें आ रही थीं जिस खबर को घटती-घटना ने बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद गौरवदीप हटा कर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पटना का शाखा प्रबंधक विवेक रंजन को बनाया गया है।
ज्ञात होकी इनके रहते ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार, पीएमईजीपी योजना में एक परिवार के कई सदस्यों को लाभ दिलाने से लेकर ग्राहक के साथ जमीन सौदेबाजी में पार्टनर, साहूकारी एवं ब्याज के धंधे में सहयोग करने जैसे मामले आते रहते थे वहीं शिकायत का दंश इन्हे झेलना पड़ा और इनको शाखा से हटा दिया गया वहीं इनके जाने से लोगों ने राहत की सांस ली साथ ही नये शाखा प्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले प्रबंधक विवेक रंजन जो सूरजपुर बैंक मे पदस्थ रह चुके हैं जिनके स्वागत के लिये बैंक के ग्राहको के साथ जनपद सदस्य चांदनी सोनी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बैंक प्रबंधक के स्वागत में शामिल भाजपा नेता श्रीराम राजवाड़े, राजेश गुप्ता व्यवसायी सागर शर्मा, अमित पाण्डेय (विक्कू), विशाल सोनी पत्रकार कयूम खान के साथ उपस्थित रहे। जनपद सदस्य व जागृति महिला मंडल की सदस्य चांदनी सोनी ने बैंक प्रबंधक से बातचीत करते हुये बताया कि आपसे पहले रहे शाखा प्रबंधक की मनमानी खूब रही, यहां पर आने वाले ग्राहकों की संख्या में ग्रामीण ज्यादा हैं और उन्हें कई बैंकिग चीजों की जानकारी नहीं रहती जिसके लिये आप अपने कर्मचारीयों को सख्त हिदायत देवें की वह उनके साथ दुर्व्यव्हार कभी न करें, उनका सहयोग करें और बैंकिग कार्य को आम लोगों के लिये सुगमता के साथ सरल करने में सहयोग करें। स्वागत में आये सभी लोगों ने नये पदस्थ बैंक प्रबंधक का स्वागत किया और कहा कि आप सारे लोगों के साथ समान व्यवहार स्थापित करें जिससे आम लोगों का सहयोग आपको सदैव मिलता रहेगा।
शिकायत में एक नाम था लोन अधिकारी श्रीमती अदिति रावत का…
पटना शाखा में पदस्थ लोन अधिकारी जो के पद पर आसीन है इनका नाम भी बैंक प्रबंधक गौरवदीप के साथ जुड़ा था जिन पर जांच करने की मांग ग्रामीणों ने की थी। शिकायत के बावजुद यह अब तक ब्रांच में पदस्थ है इनके रहने से यह संभव हो सकता है कि यदि इनके द्वारा पीएमईजीपी सçसडी योजना का लाभ एक ही परिवार के कई सदस्यों को पहुंचाने में बैंक प्रबंधक का सहयोग किया गया है तो इनके रहते दस्तावेजों में छेड़छाड़ न हो। यह बात इसलिए भी कही जाती है कि यह पूर्व बैंक प्रबंधक की विश्वासी कर्मचारी है। अदिति रावत का व्यवहार भी ग्राहकों से अच्छा नहीं रहा है वहीं वह केवल शाखा प्रबंधक के निर्देश पर ही चलते आ रही थीं और जिसके चलते ही मनमानी जारी थी इसलिए उन्हे भी हटाया जाए यह मांग अभी भी जीवित है।
स्थानीय अनियमित कर्मचारी भी है पटना शाखा में अनियमितता का दोषी, हुई है शिकायत
पटना ग्रामीण बैंक शाखा का अनियमित कर्मचारी भी बैंक की अनियमितता में दोषी है ऐसा आरोप है,वह खुद अनियमितता में शामिल रहता है और ग्राहकों के खाते की गोपनीयता भंग करता है जिसको नहीं हटाया गया है। बताया जाता है की पटना शाखा का अनियमित कर्मचारी जब तक शाखा में है तब तक शाखा ही गोपनीयता भंग होती रहेगी चाहे कोई भी नया प्रबंधक आ जाए। पुराने शाखा प्रबंधक के साथ रह चुके साथ ही कई शाखा प्रबंधक के साथ रह चुके उक्त अनियमित कर्मचारी की ही सबसे ज्यादा शिकायत आती रही है।
गौरवदीप का जाना लोगों के लिए उत्साह का विषय
शाखा प्रबंधक गौरवदीप का पटना ग्रामीण बैंक से जाना लोगों के लिए उत्साह का विषय बन गया है। किसी बैंक के किसी कर्मचारी को लेकर यह सबसे नया विरोध मामला है। गैरवदीप के किस कदर अनियमित कर्मचारी के साथ मिलकर ग्राहकों को परेशान कर रखा था यह उनके जाने के बाद के लोगों के उत्साह के बाद समझ में आ रहा है वहीं अब अनियमित कर्मचारी को नए प्रबंधक आते ही कार्यमुक्त करें लोगों की अपेक्षा है जिससे बैंक की गोपनीयता बनी रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply