कुसमी @राजस्व ग्राम की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

Share

कुसमी 17 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत अंतर्गत मदगुरी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कर्राडाड के ग्रामीणों ने काफी संख्या में जनपद पंचायत कार्यालय में आकर राजस्व ग्राम बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है,जानकारी के मुताबिक कर्राडाड, बासा, लकरापारा,और ठरको टोली, के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौप कर मांग रखी है की मदगुरी ग्राम पंचायत बहुत बड़ा ग्राम पंचायत है जिसके वजह से आश्रित ग्राम तक विकास कार्य का लाभ नहीं पहुंच पाता है इसलिए कर्राडाड,को राजस्व ग्राम बनाकर उसे ग्राम पंचायत बनाने की मांग रखी गई है ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को भी ज्ञापन सौप कर मांग रखी गई है गौरतलब है की ग्रामीणों उक्त ज्ञापन में बताया है की मदगुरी ग्राम की जनसंख्या 2477 हैं जबकि कर्राडाड की जनसंख्या 974 है।वही मदगुरी 1076 मतदाता है जबकि कर्राडाड में 726 मतदाता है, ग्रामीणों ने बताया कि 19 दिसंबर 2023 को ग्राम सभा का आयोजन हुआ था जहां पर कर्राडाड को राजस्व ग्राम बनाने का निर्णय भी लिया गया था।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply