Breaking News

दंतेवाड़ा @ 6 पुलिस समर्थकों की हत्या करने की धमकी से भरा मिला पर्चा

Share


दंतेवाड़ा ,18 दिसम्बर 2021 (ए)। जिले के कुआकोंडा ब्लॉक के ग्राम फुलपाड़ के मीडि़यमपारा से बरामद पर्चे में गांव के 06 पुलिस समर्थकों की हत्या करने की धमकी दी गई है। नक्सलियों के फेंके पर्चे में जिनके नाम लिखे हैं, उनके नाम संजय तांती, सिंगड़ी मिडियाम, सोना मिडियाम, मर्रा मीडियाम, कोर्री भीमा मिडियाम, भीमा है। बस्तर संभाग में कमजोर पड़ रहे नक्सलियों के द्वारा ग्रामीणों को जान से मारने के नक्सली पर्चे मिलने के बाद दंतेवाड़ा पुलिस और डीआरजी की टीम गांव पहुंच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलपाड़ गांव में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और पटाखे फोड़कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। नक्सलियों ने जनप्रतिनिधियों, सरपंच सचिवों और पुलिस की मदद करने वाले ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देते हुए पर्चे भी फेंके हैं। पर्चे में दुश्मनों का साथ देने वालों को मौत की सजा देने की बात लिखी है।
पर्चे में पुलिस का साथ छोड़ने और गांव में खेती करने की बात लिखी है। पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि आप लोगों ने बड़ा धोखा दिया है, आपको जल, जंगल, जमीन नहीं चाहिए, पुलिस की नौकरी चाहिए। देश में क्या माओवादी पार्टी नहीं है। कल के दिन से आप के घर में बम फटने वाला है ये आप को पता नहीं है। इसके साथ ही पर्चे में परिजनों को पुलिस से छुड़वा कर गांव में लाने और जमीन कमाने की बात कही गई है।दंतेवाड़ा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा है कि ग्रामीणों का पुलिस के प्रति बढ़ते विश्वास से नक्सली बौखला गए हैं। जिससे अब वे गरीब व सीधे-सादे ग्रामीणों और उनके परिजनों को हत्या की धमकी दे रहे हैं।


Share

Check Also

खैरागढ़@ एक लड़की के लिए भिड़े 2 लड़के,एक की मौत

Share खैरागढ़,24 नवम्बर 2024 (ए)। . जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्र के खादी गांव में …

Leave a Reply