रायपुर,16 जनवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिपरिषद की कल (17 जनवरी) को बैठक रखी गई है। यह बैठक मंत्रालय में शाम 5 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी। 3 जनवरी के बाद से यह तीसरी और इस सरकार की पांचवीं कैबिनेट मिटिंग होगी। 17 जनवरी को होने वाली राज्य कैबिनेट के बैठक का एजेड़ा अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय बजटों पर चर्चा होनी है।
