रायपुर@ईडी ने रानू साहू-सौम्या चौरसिया पर और कसा शिकंजा

Share


रायपुर,16 जनवरी 2024 (ए)
। कोल घोटाले मामले में निलंबित और वर्तमान में जेल में निरुद्ध आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया व अन्य आरोपियों परईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अपना शिकंजा कसना और तेज कर दिया है। मामले में ईउी पूरक आरोप पत्र पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है।
जानकार सूत्रों के अनुसार पूरक आरोपपत्र में विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय,कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल,विनोद तिवारी समेत अन्य के नाम भी शामिल करने की चर्चा है। ईडी सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी की टीम की महिला अधिकारियों ने महिला जेल प्रकोष्ठ में बंद रानू साहू और सौम्या चौरसिया से दो दिन तक लगातार अलग-अलग पूछताछ की है। दोनों से प्रतिवर्ष डीएमएफ फंड से अर्जित रकम और खर्च की गई राशि का ब्यौरा लिया गया है। महिला जेल में बंद रानू साहू और सौम्या चौरसिया के बीच विवाद और मारपीट की घटना होने की चर्चा है। जेल सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच तनाव को देखते हुए उन्हें महिला जेल के अलग-अलग सेल में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार कोयला घोटाला मामले में ईडी के हाथ लगी एक डायरी ने घोटाले से जुड़े कई राज खोले हैं। बताया जा रहा है कि डायरी में कांग्रेस के एक प्रभावशाली नेता का नाम है। जांच एजेंसी कांग्रेस नेता की भूमिका के बारे में जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply