कोरिया@कोरिया एवं सूरजपुर की संयुक्त टीम ने जीता संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Share


कोरिया,16 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर के नगर सेना क्रिकेट ग्राउंड में संचालित संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को कोरिया एवं सूरजपुर की संयुक्त टीम व जशपुर एवं बलरामपुर की संयुक्त टीम के मध्य खेला गया जिसमें कोरिया एवं सूरजपुर की संयुक्त टीम 38 रनों से विजेता रही।
प्रतियोगिता के पहले लीग मैच में कोरिया की टीम ने एसडीआरएफ अंबिकापुर एवं दूसरे लीग मैच में जशपुर की टीम को हराकर दूसरे चरण में प्रवेश किया जहां 3 जोन में विभाजित टीमें साउथ जोन में कोरिया एवं सूरजपुर, मध्य जोन में अंबिकापुर एवं एसडीआरएफ नॉर्थ जोन में जशपुर एवं बलरामपुर की संयुक्त टीमों के बीच मुकाबला हुआ। संयुक्त टीमों के बीच हुए मुकाबले में कोरिया एवं सूरजपुर की संयुक्त टीम ने अपना पहला मुकाबला 13 जनवरी को जशपुर एवं बलरामपुर की टीम से एवं दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को अंबिकापुर एवं एसडीआरएफ की टीम से जीता एवं दिनांक 14 जनवरी को ही खेले गए फाइनल मुकाबले में जशपुर एवं बलरामपुर की संयुक्त टीम को हराकर विजेता का शील्ड अपने नाम किया। गौरतलब है कि संभागीय सेनानी नगर सेना, एसडीआरएफ, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं सरगुजा संभाग राजेश पाण्डेय के पहल पर शानदार विभागीय खेलकूद गतिविधियों का संचालन हो रहा है जिससे जवान स्वस्थ एवं फिट व तंदुरुस्त रहते हैं। उक्त पूरे प्रतियोगिता के दौरान एसडीआरएफ सरगुजा टीम के कप्तान संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय, सूरजपुर टीम के कप्तान जिला सेनानी संजय गुप्ता, बलरामपुर टीम के कप्तान जिला सेनानी शिव कुमार कठौतिया, जशपुर टीम के कप्तान सहायक उप निरीक्षक एम सोनपाकर एवं कोरिया टीम के कप्तान लांस नायक महेश मिश्रा के साथ खिलाड़ी व दर्शक गण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply