Breaking News

सुरजपुर@सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ कर सिविल जज बनी आकांक्षा सिंह का किया गया सम्मान

Share

सुरजपुर,16 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सुश्री आकांक्षा सिंह आत्मज हरिनंदन सिंह ने सिविल जज की परीक्षा उाीर्ण कर सरस्वती शिशु मंदिर सहित अपने परिवार व समाज को गौरवान्वित किया है । गौरतलब है की आकांक्षा की विद्यालयीन शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर से हुई है.। आकांक्षा सिंह की सफलता पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ने उनकी सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमे विद्यालय समिति के पदाधिकारी व सदस्य सहित भुतपूर्व छात्र भी आमंत्रित किए गए थे ।. कार्यक्रम में आकंक्षा सिंह के पिता श्री हरिनंदन सिंह (पूर्व सरपंच आमगांव) व माता श्रीमति तारा सिंह भी शामिल हुई. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो ने अपनी उत्सुकता पूर्ण प्रश्न भी आकांक्षा से किए जिसका बड़ी ही सरलता और सहजता से प्राप्त हुआ ।. सभी बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक श्री भीमसेन अग्रवाल ने संबोधित किया तथा कहा की एक समय था जब महिलाओ की शिक्षा पर बल दिया जाता था या जागरूकता अभियान चलाया जाता था,आज यह उदाहरण बन कर हम सब के बीच आमगाव पंचायत की बेटी ने इस मुकाम को हासिल कर नारी सशक्तिकरण की सार्थकता को परिभाषित किया है, साथ ही सभी बच्चों को अपना लक्ष्य साधने के लिए कड़ी मेहनत से व मन लगा के पढने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीमसेन अग्रवाल व्यवस्थापक, हरिदास अग्रवाल,प्राचार्य कैलाश यादव,विद्यालय से आचार्यगण व पूर्व छात्रगण उपस्थित थे.।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply