अयोध्या@अयोध्या पर मंडराया लाल आतंक का साया!

Share

अयोध्या,16 जनवरी 2024 (ए)। इस वक्त पूरा देश अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में लगा हुआ है। इसी बीच खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आतंकी हमले की साजिश को लेकर अलर्ट किया है।खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि आतंकवादी फर्जी पास और सरकारी वर्दी का सहारा लेकर आतंकी साजिश को अंजाम दे सकते हैं।इस खुफिया अलर्ट के मद्देनजर अयोध्या से 100 किलोमीटर के दायरे में सुल्तानपुर बाराबंकी और गोंडा तक शिकंजा कस दिया गया है। उधर दिल्ली और आसपास के जितने भी गेस्ट हाउस होटल हैं, वहां पर पुलिस और खुफिया एजेंसिंयों की जांच लगातार चल रही है, जिससे कोई संदेहास्पद व्यक्ति वहां ठहर न सके या कोई संदेहास्पद सामान वहां रखा ना जा सके।साथ ही बता दें रामलला की नई मूर्ति की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके लिए आज मंगलवार 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू कर दिए गए हैं।

महिलाओं की ऐसी ही सबल छवि लेकर गृहस्थी के साथ-साथ रामलला की सुरक्षा संभालने एटीएस की महिला कमांडो रामनगरी पहुंची हैं। पलक झपकते ही दुश्मन को धूल चटाने की हिम्मत रखने वाली यह शेरनियां उस आतंकवाद निरोधक दस्ते का हिस्सा है, जो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दृष्टिगत रामनगरी भेजा गया है। रामलला की सुरक्षा में मातृ शक्ति की भागीदारी सीआरपीएफ पहले से ही सुनिश्चित करा रही है। महिला कमांडो टीम ने संभाला मोर्चा रामजन्मभूमि की सुरक्षा में सीआरपीएफ की महिला कमांडो टीम भी मोर्चा संभाले है। इनमें ऐसी भी महिला कमांडो हैं, जो अपने परिवार को भी संरक्षित कर रही हैं। सुरक्षा कारणों से इनके नाम और पते का उल्लेख तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन राम मंदिर सहित रामनगरी के अन्य प्रमुख मंदिरों एवं संवेदनशील स्थलों पर इनकी उपस्थिति से सुरक्षित होने का आभास स्वतः होता है। एनएसजी से ली है ट्रेनिंग रामनगरी पहुंची एटीएस की महिला कमांडो को एनएसजी व एटीएस से ट्रेनिंग मिलने के बाद टीम में जगह मिली है। एके-47 और एमपी-फाइव जैसे आधुनिक हथियार चलाने में सक्षम हैं। इन्हें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) से ट्रेनिंग प्राप्त है। बिना हथियार भी ले सकती है मोर्चा हथियार के साथ-साथ ये महिला कमांडो शस्त्र रहित होने पर भी दुश्मन को धराशायी करने में सक्षम हैं। रामलला की सुरक्षा के लिए यह कमांडो दस्ता सुबह ही रामनगरी पहुंच जाता है और अपनी टीम लीडर के साथ मोर्चे पर डट जाता है। अभी महिला कमांडो की टीम में और भी वृद्धि की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमांडो टीम की महिलाएं हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। रामनगरी में तैनात प्रत्येक सुरक्षा एजेंसी का सदस्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply