कृषि छाीसगढ़ जिला सहकारी बैंक में किसानों की बढ़ रही भीड़,राशि का अभाव
बतौली ,16 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में इन दिनों किसानों की भारी भीड़ देखने में आ रही है। किसानों को सुबह से देर शाम तक अपने रुपये निकालने के लिए कतार में लगे देखा जा सकता है। दिन भर कतार में लगने के बाद किसानों को उनके खाते से मात्र बीस हजार रुपये ही मिल पा रहे हैं।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बतौली में किसान अपने धान उपज को बेचकर थोड़ी-थोड़ी राशि ही निकाल पा रहे हैं। दिन भर कतार में लगने के बाद किसान अपने खाते से धान के उपज के बदले बीस हजार ही निकाल पा रहे हैं।
छः खरीदी केंद्रों के
किसानों का उपज का भुगतान
केंद्रीय बैंक शाखा बतौली में धान खरीदी के छः खरीदी केंद्रों के किसान आते हैं। बिलासपुर (बतौली), खड़धोवा(भटको), बोदा, सेदम, मंगारी, बटाइकेला खरीदी केंद्र के किसानों का विकासखंड स्तरीय बैंक बतौली में भुगतान होता है। इससे भीड़ बढ़ जाती है और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
राशि का अभाव, भुगतान में परेशानी
जिला सहकारी बैंक बतौली शाखा में प्रतिदिन साढ़े चार सौ से पांच सौ किसान भुगतान प्राप्त करने आते हैं। भुगतान करने के लिए बैंक के पास पर्याप्त राशि उपलध नही हो पाती जिससे थोड़ी-थोड़ी राशि देकर सबको संतुष्ट करने का प्रयास किया जाता है। शाखा बतौली को प्रतिदिन पचास लाख से एक करोड़ रुपये प्राप्त हो रहे है, जिसे दो दिन तक भुगतान करने को कहा जाता है।
राष्ट्रीयकृत बैंकों ने बनाई दूरी
धान बोनस या धान खरीदी राशि के सरकारी चेकों को भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक स्वीकार नही कर रहे हैं। जिससे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को अपने चेक एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, ऐक्सिस बैंक में लगाना पड़ रहा है। इन बैंकों से जिला सहकारी बैंक को बैंक कैश सीमित मात्रा में प्राप्त हो रही है।जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के चेक सेंट्रल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक में स्वीकार होने से पर्याप्त बैंक कैश प्राप्त होता जिससे किसानों को परेशानी उठाना नही पड़ता।
सरकार की घोषणा का इंतजार,बैंक मित्र या ग्राम पंचायत स्तर पर भुगतान की थी घोषणा
छाीसगढ़ की भाजपा सरकार ने चुनाव पूर्व घोषणा की थी कि धान खरीदी का भुगतान ग्राम पंचायत वार किया जाएगा।खरीदी में अब महज पखवाड़े भर का समय ही बचा है परन्तु अभी तक इसपर कोई भी घोषणा या व्यवस्था नही बन पाई है। छाीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के कई ग्रामो में बैंक मित्र हैं जो छोटे छोटे भुगतान करते हैं परन्तु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का इस ओर विस्तार नही हो पाया है। बतौली के 54 ग्रामों के हजारों किसानों का खाता इस बैंक में है।
किसानों का विश्वास
नही जीत पाई जिला सहकारी बैंक
बतौली शाखा में हजारों किसानों का खाता है। समय पर इन खातों में धान खरीदी की राशि, धान का बोनस, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना की राशि आती रहती है। परन्तु किसानों का विश्वास अभी तक बैंक नही बना पाई है। खाते में राशि आने के तत्काल बाद किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से राशि निकाल कर अन्य बैंकों में जमा करते हैं। बैंक अपने हजारों खातेधारकों पर अभी तक विश्वास नही बना पाई है।