रायपुर,@छत्तीसगढ़ में जमीन फर्जीवाड़े पर लगेगाछत्तीसगढ़ में जमीन फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक

Share

प्रॉपर्टी के पंजीयन में होने वाली हेरा-फेरी रोकने सरकार ने लाई एनजीडीआरएस तकनीक

रायपुर,15 जनवरी 2024(ए)। प्रॉपर्टी को लेकर विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन संपत्ति की हेराफेरी या इसमें फर्जीवाड़ा होने का मामला सामने आता है। ऐसे में इन समस्याओं पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने नया रास्ता निकाला है। सरकार अब राष्ट्रीय दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली के जरिए ऐसे मामलों में कमी लाने के प्रयास में है। ये प्रणाली देशभर में लागू होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में आज से रायपुर जिले में इसे लागू किया जा रहा है। इस नई प्रणाली में आधार, पैन नंबर इंटीग्रेशन के साथ ही बैंकों से आनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी। पंजीयन, राजस्व के साथ आयकर का जुड़ाव होने से किसी प्रकार के भ्रम पर संपत्तियों का खाका साफ्टवेयर पर तत्काल दिखाई देगा. जो लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। एनआईसी ने तैयार किया सॉफ्टवेयर एनजीडीआरएस प्रणाली वर्तमान में देश के 11 राज्यों में लागू है. केंद्र सरकार के भूमि संसाधन विभाग की देख-रेख में एनआइसी ने इसका सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसमें सभी राज्यों का डेटा एनआइसी के क्लाउड सर्वर में सुरक्षित रखा होता है। आम लोगों के लिए इस सिस्टम में आइडी-पासवर्ड की सुविधा है। इसके जरिए आम लोग ऑनलाइन भुगतान के साथ जमीनों के दस्तावेजों की जांच भी कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ में कहां-कहां है ये प्रणाली ? राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों में एनजीडीआरएस सिस्टम लागू किए जाने की तैयारियां चल रही है। जानकारी के मुताबिक मार्च-2024 तक सभी जिले के कार्यालयों में एनजीडीआरेस प्रणाली से अचल संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आज यानी 15 जनवरी से इसे रायपुर में लागू किया जा रहा है। इससे पहले धमतरी, अभनपुर और महासमुंद में 45,000 से ज्यादा दस्तावेजों का पंजीयन किया जा चुका है। वहीं दूसरे चरण में महासमुंद जिले के सरायपाली, बसना, पिथौरा, कुरूद और नगरी में 11 जनवरी से यह पद्धति लागू की गई है। लोगों को होगी सहुलियत पंजीयन में लगने वाला अतिरिक्त समय बचेगा।ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, पेमेंट की सुविधा मिलेगी। राजस्व विभाग के साथ इंटीग्रेशन होने पर विक्रयशुदा खसरे और मालिकाना हक की जांच। पक्षकार द्वारा ऑनलाइन सभी जानकारी स्वतः प्रविष्टि किए जाने से गलती की संभावना कम रहेगी। मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी पंजीयन की तारीख की जानकारी। वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू. एन जी डी आर एस.जीओव्ही.आईएन के सिटीजन पोर्टल में लॉग इन के लिए यूजर मैनुअल की होगी सुविधा। फर्जीवाड़े के मामले में आएगी कमी अधिकारियों की मानें तो इस नई प्रणाली के जरिए जमीनों के फर्जीवाड़े के मामले में कमी आएगी और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। संपत्ति के अधिकारी और स्वामित्व की जांच के लिए राजस्व विभाग के भुइंया पोर्टल से इंटीग्रेशन किया गया है। ब्रेक


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply