बैकुण्ठपुर@सचिव संघ की ललकार मांग पूरी नही हुई तो करेंगे सरकारी योजनाओं का बहिष्कार

Share

बैकुण्ठपुर 18 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पंचायत सचिव संघ ने परीक्षावधि के बाद शासकीयकरण करने की अपनी मांग पर अडिग रहते हुए एलान किया है कि यदि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो 29 विभागों के 200 प्रकार के शासकीय योजनाओं के जो कार्य उनसे कराए जाते हैं उन सभी का बहिष्कार कर केवल पंचायत विभाग का कार्य करेंगे सचिव संघ ने एक एक स्वर में कहा कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी नमस्कार जैसे अन्य सभी योजनाओं के कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा।
बैकुंठपुर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री सादिर खान ने बताया कि हमने पिछले साल 26 दिसंबर 2020 से 23 जनवरी 2021 दिन कुल 26 दिन तक कौन शासन का ध्यानाकर्षण कराने शांति पूर्वक हड़ताल किया था। इसके बाद 24 जनवरी को पंचायत एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के निवास में उनसे मुलाकात की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2021 तक शासकीय करण की सौगात देने का वादा किया था इसीलिए मुख्यमंत्री को स्मरण कराने के लिए सचिव संघ द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री सादिर खान, जिला अध्यक्ष शिवलाल राजवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह, प्राणबल्लभ दुबे, कृष्ण बिहारी साहू, मनीष दुबे, श्रीमती सीमा शर्मा, नीमा पटेल, राम लखन राजवाड़े, उमेश पैकरा, सरपंच युवक सिंह व प्रतिमा पैकरा भी उपस्थित रहे।

पंचायतीराज के आधार स्तम्भ की उपेक्षा

संघ के जिला अध्यक्ष शिवलाल राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महिती योजनाओं नरवा, गुरवा, घुरवा, बाड़ी जैसे कार्यों को संवारने की अहम जिम्मेदारी पंचायत सचिवों पर होती है, लेकिन ही पंचायत सचिव वर्षों तक काम करने के बाद अब तक शासकीय नहीं है और ना ही के पदोन्नति को लेकर किसी तरह का निर्णय लिया गया है। पंचायती राज में आधार स्तंभ माने जाने वाले सचिन की उपेक्षा की जा रही है।

कोविड काल मे सराहनीय कार्य

सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में ग्रामीण जन की सुरक्षा हेतु कोरोना से संबंधित सभी प्रकार के कार्य टेस्ट, लोगो को जागरूक करना, टीकाकरण इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया पंचायत सचिवों की ही मेहनत का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ शासन को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर 12 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply