अम्बिकापुर@मौसम विज्ञान विभाग की 150 वें स्थापना दिवस पर अंबिकापुर वेधशाला में हुआ कार्यक्रम

Share

अम्बिकापुर,15 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।15 जनवरी को भारत मौसम विज्ञान विभाग की 150 वें स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मौसम कार्यालय अंबिकापुर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डॉ. अनिल सिन्हा प्रोफेसर भूगोल राजीव गांधी पीजी कॉलेज के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रभारी अधिकारी एसके मंडल ने अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित सभी अतिथि एवं कार्यालय के सदस्य नई दिल्ली में होने वाले मुख्य समारोह में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का उद्बोधन हुआ। इस अवसर पर पीजी कॉलेज के भूगोल स्नातकोार कक्षाओं के 40 विद्यार्थी भी उपस्थित थे। जिन्हें स्थानीय कार्यालय एवं अन्य वेधशालाओं में प्रेषण संबंधी विविध क्रिया कलापों एवं मौसमी तत्वों की जानकारी मौसम विज्ञानी एएम भट्ट ने दिया। आने वाले अन्य अतिथियों को भी मौसम वेधशाला कार्यप्रणाली एवं उपकरणों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मौसम विज्ञान केंद्र के बी लकड़ा, श्रीधर पाठक, कुंदन कुमार, सावन कुमार, जितेन्द्र आदि ने अपनी अपनी भूमिकाओं का सम्यक निर्वहन किया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply