अंबिकापुर,@अम्बिकापुर में गुरु गोविंद सिंह 357 वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा

Share

अंबिकापुर,15 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। गुरु सिंह सभा द्वारा धन-धन गुरु गोविंद सिंह के 357 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बढ़-चढक¸र सिख समाज एवं अन्य समुदाय के लोगों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। शोभायात्रा गुरु सिंह सभा स्कूल रोड गुरुद्वारा से निकलकर महामाया चौक, सदर रोड, जय स्तंभ रोड, बाबू पारा होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक निवास में पहुंची। जहां शोभायात्रा तथा गुरु ग्रंथ साहब का श्रद्धापूर्वक स्वागत करते हुए शद कीर्तन किया गया। उसके पश्चात शोभायात्रा ब्रह्म रोड संगम चौक और महामाया चौक होते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंची। जहां पर शबद कीर्तन बरदास के पश्चात प्रसाद वितरण और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण लुधियाना से आए गतका पार्टी द्वारा किए गए। जो जगह-जगह पर अपनी कला दिखाकर जनमानस पर अपनी अमित छाप छोड़ी। शोभायात्रा निशांन साहब और पंज प्यारों की अगवाई में निकाली गई। निशान साहब की सेवा जसमीत सिंह एवं जगजोत सिंह भामरा द्वारा किया गया। हरमिंदर सिंह भामरा गुरु सेवक सिंह भामरा, प्रताप सिंह, सोहल प्रितपाल सिंह, मथारू प्रितपाल सिंह, भामरा मोंटी ने गुरु की बक्शी हुई पोशाक पहन कर पांच प्यारों के रूप में शोभायात्रा में अपनी सेवा प्रदान की। इसके पूर्व चौपाई साहिब के लड़ीवार पाठ एवं प्रभात फेरी से शहर का वातावरण भक्तिमय बना दिया गया। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान रघुवीर सिंह छाबड़ा एवं सचिव सरदार नरेंद्र सिंह भामरा मुख्य रून से शामिल रहे। उक्त जानकारी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रवक्ता जितेंद्र सिंह सोढ़ी एवं जगजीत सिंह छाबड़ा रिंकू ने दी।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply