कोरबा@कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास महतो ने छ. ग. शालेय शिक्षक संघ पत्रिका का किया विमोचन

Share

कोरबा,14 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने विकास कांप्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में छाीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के कैलेंडर 2024 का विमोचन किया । शिक्षकों के उत्साहपूर्ण माहौल में समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि शिक्षक, गुरु का स्थान समाज और देश में सर्वोपरि है। गुरुओं का ज्ञान सभी को सत्य का मार्ग दिखाता है । गुरु से शिक्षा प्राप्त कर हम सभी आज अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे है. गुरु की शिक्षा प्राप्त कर उनके शिष्य देश की सेवा, रक्षा और उारोार प्रगति कर करते हुए भारत का नाम रौशन कर रहे हैं । इस दौरान कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों को प्रदेश कार्य समिति भाजपा के सदस्य व रायगढ़ जिला सह प्रभारी विकास महतो ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और शिक्षा का ज्ञान नहीं होता तो न जाने आज हम सब कहां होते, उन्होंने अपने बचपन के स्कूली दिनों को याद करते हुए कहा कि स्कूल जाने और पढ़ने का गुरुओं के ज्ञान की परिभाषा आज हम सब जानते समझते हैं. शिक्षकों के दिए ज्ञान के बलबूते ही देश का प्रगतिशील विकास संभव हो रहा है । इस दौरान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, जिलाध्यक्ष वेद व्रत शर्मा, ईश्वरी तिवारी, बिना महंत, विनिता तिवारी, सुमन चौबे,उमा देवी कंवर,पुष्पा कंवर, नीलिमा ध्रुव, शशि राठौर, पायल साहू,जया वैष्णव,खगेश्वरी उरांव,आरती सराफ,मीना पाटले सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण शामिल रहे ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply