कोरबा,@पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने कहा… यूनिफॉर्म का मतलब ही अनुशासन

Share

कोरबा,13 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा शनिवार को आयोजित चार दिवसीय जिला रैली का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शुक्ला ने स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स से कहा कि यूनिफॉर्म का मतलब ही अनुशासन होता है। कटघोरा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय जिला रैली में पांचो विकासखण्ड से तीन सौ से अधिक स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स सम्मिलित हुए।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने आगे कहा कि यूनिफार्म से एकरूपता आती है और यह हमें संगठित बनाती है। यदि हम अनुशासित नहीं हैं तो यूनिफार्म पहनने का कोई अधिकार नहीं है। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में एसपी ने कहा कि पहले हमें स्वंय को देखना होगा कि क्या हम यातायात नियमों का पालन करते हैं। तभी दूसरों को जागरूक करने का काम करें। श्री शुक्ला ने उपस्थित स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स से कहा कि अपने अभिभावकों को बाध्य करें कि वे दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट धारण करें। उन्होंने कहा कि बच्चे सोसायटी के लिए एक रोल मॉडल का काम करते हैं। एसपी श्री शुक्ला ने बताया कि वे भी स्काउट रहे चुके हैं और कई शिविरों में भागीदारी की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply