अंबिकापुर@जो तूफानों में पलते जा रहे हैं वही दुनिया बदलते जा रहे हैं

Share


अंबिकापुर,12 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। विवेकानंद जयंती पर सरस्वती महाविद्यालय में युवा दिवस का शुभारंभ सरस्वती महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपी तिवारी द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक युवा देश है और राष्ट्र युवा दिवस 2024 का विषय है उठो जागो और अपने पास मौजूद शक्ति को पहचानो और उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पहली बार 12 जनवरी 1984 में मनाया गया था। इसके पश्चात महाविद्यालय के सहायक अध्यापक ऋषि सिंह द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कभी मत कहो कि मैं नहीं कर सकता क्योंकि आप अंत हो और जो तूफानों में पलते जा रहे हैं वही दुनिया बदलते जा रहे हैं। इसके बाद महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सूरज कुमार ने विवेकानंद के जन्मोत्सव पर छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि करियर किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है। यह किसी भी इंसान के जीवन शैली का नेतृत्व करता है। जिससे समाज में उनकी स्थिति निर्धारित होती है। इसके पश्चात महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक रानू निशा ने भी अपना वक्तव्य बच्चों के सामने रखा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सहायक अध्यापक प्रवीण शर्मा सूरज कुमार रितु ठाकुर एवं महाविद्यालय के छात्रा राधा यादव आरुषि चौबे अंजना लकड़ा एवं छात्र परमानंद दुबे दिनेश मणि शुभम नितेश दुबे इतने स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply