फायरिंग का जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पुंछ,12 जनवरी 2024 (ए)। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के खनेतर में आज शाम आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर फायरिंग की। ये गाड़ी सेना के कमांडिग अफसर की थी। इस घटना के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल इसकी पूरी जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। अभी किसी भी हाताहात की जानकारी नहीं मिली है।
पहले भी पुंछ में सेना की गाड़ी पर हुआ था हमला
बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में भी सेना के वाहन पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था, जिसमें सेना के चार जवान बलिदान और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बता दें कि आतंकी सेना के वाहन पर हमला करने के लिए घात लगा कर जंगलों में छिपकर बैठे हुए थे।
बड़े पैमाने पर सेना ने चलाया था तलाशी अभियान
इस घटना के बाद से ही सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर कर मंडी से पुंछ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद करके आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया था। बता दें कि सीमावर्ती जिले राजौरी व पुंछ जिलों के भीतर आतंकी ऐसी करतूतों को अंजाम देते रहते हैं। वहीं इस घटना के पहले नवंबर में राजौरी के बाजीमाल क्षेत्र में एक मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन व तीन जवान बलिदान हो गए थे।